Freedom ki ताक़त !!



We, the revolutionaries of change
We, the reflectors of the energy
आज़ादी छीन के ली थी
नवाबी तहज़ीब से दिखाई थी
तभी तो आज शान से कहते है
मैं भी Republic ! मेरा प्यार Freedom.

We, the believers in our soldiers
We, the hawk-eyes of our borders.
पत्थरों को भी बोलना सिखाया था 
उन्हें अपनी जशन का गवाह बनाया था 
तभी तो आज फ़क्र से कहते है
मैं भी Republic ! मेरा प्यार Freedom.

We, the readers of our history
We, the testimony of the freedom struggle.
जूनून दिल में रखकर सुनते है कहानियों को 
आज भी खून खौल उठता है जब पढ़ते उन बलिदानों को 
तभी तो आज इज्ज़त से कहते है 
मैं भी Republic ! मेरा प्यार Freedom.


We, the non-discriminators of our nation
We, the colors of the transformation.
ऐसे बदलते माहौल का मौसम गरम था 
बारिश में भी सूखे का एहसास था 
तभी तो आज हर मौसम ये कहते है
मैं भी Republic ! मेरा प्यार Freedom.

We, the new generation seek revival
We, the poised fighters look survival.
भ्रष्टाचार का तेज़ाब किसी ने छिड़का है 
युवाओं के मष्तिष्क में डाला नया सिरका है
तभी तो आज संकट में दिखता अपना वजूद है 
क्यूँ न एकजुट हो फिर से मिलकर ये कहे
मैं भी Republic ! मेरा प्यार Freedom.


-Till we obtain complete freedom
Rajesh
(All rights reserved)





















Comments

Popular posts from this blog

एक भीनी शाम ! Ek Bheeni Shaam... Part 1