Posts

Showing posts from January, 2018

Freedom ki ताक़त !!

We, the revolutionaries of change We, the reflectors of the energy आज़ादी छीन के ली थी नवाबी तहज़ीब से दिखाई थी तभी तो आज शान से कहते है मैं भी Republic ! मेरा प्यार Freedom. We, the believers in our soldiers We, the hawk-eyes of our borders. पत्थरों को भी बोलना सिखाया था  उन्हें अपनी जशन का गवाह बनाया था  तभी तो आज फ़क्र से कहते है मैं भी Republic ! मेरा प्यार Freedom. We, the readers of our history We, the testimony of the freedom struggle. जूनून दिल में रखकर सुनते है कहानियों को  आज भी खून खौल उठता है जब पढ़ते उन बलिदानों को  तभी तो आज इज्ज़त से कहते है  मैं भी Republic ! मेरा प्यार Freedom. We, the non-discriminators of our nation We, the colors of the transformation. ऐसे बदलते माहौल का मौसम गरम था  बारिश में भी सूखे का एहसास था  तभी तो आज हर मौसम ये कहते है मैं भी Republic ! मेरा प्यार Freedom. We, the new generation seek revival We, the poised fighters look survival. भ्रष्टाचार का तेज़ाब...

तलाश !!!

Image
समुन्दर को ढूँढने निकले थे उन अनजान राहों पर जहाँ पर ना कश्ती थी और ना कारवां सिर्फ उन क़दमो के ज़रिये दिशाओं को समझना था आशाओं के विपरीत हवाओं के साथ चलना था  उन इक्के दुक्केआवासियो से उस जल स्रोत का पता लगाना था / धीरे धीरे ऐसा प्रतीत हुआ वो गीले रेत का टीला कहीं आस पास ही था  वो लहरों का कलकल कहीं आस पास ही था उन पंछियों का दिलकश मंज़र कहीं आस पास ही था / कुछ लम्हों के पश्चात् हम उस सागर के किनारे थे उन आँखों से महसूस किया तो हम लहरों के हवाले थे क़दमो को देखा तो गीले रेत पे निशान बने थे आसमान को देखा तो सूरज मद्धम हो पड़ा था वो लालिमा भरा दृश्य कहीं ज़मीन पे विस्तृत पड़ा था उस परछाई को देखा तो लगा कोई अपना सा ही था / अभी उस अनुभूति से कितने दूर हैं हम समय से आगे नहीं बढ़ सके हम केवल यादों को लिए बढ़ चलें हम एक नए आकाश और कुछ नई लहरों के सहारे फिर से एक नए सफ़र पे चल लेंगे हम फिर से कुछ तलाश कर लेंगे हम  / -Till we meet on a voyage Rajesh Banerjee ©