Posts

The Joystick of Eternal Mirth...

It's Thursday today. Catherine looks brand new. She looks at the daily health magazine and advises her 12 year old daughter Nivia to follow the nutritional health inputs. Her smartphone lying little away on the bed out of her easy reach, even she can't feel the buzz of it. Her dog comes close to her lap and starts licking her, her smile radiates her husband who looks keen to fix a wooden framed painting on the wall. Catherine's small but compact garden gives an aura of all seasonal flowers. She again picks up the magazine when Rich, her 6 year old son carried the dog away. Rich asks her mom if she can quickly give him more inputs to stay healthy. Catherine grins and remains quiet. Rich knew her mom would come back to her soon. Rich goes outdoors and plucks a Lily from the garden. Dog pees at a corner on the garden. Offended Rich again shows the dog where to pee. The Dog looks at him half eyed in surprise. Rich was not the same 3 year ago and neither their dog. Their hom...

Wanderlust..self reflection !

I am gonna be a Wanderlust Beautiful scenes give me a burst, take me to the world in open space yet so close, confined and vivid. Bring me their dimensions and I shall find cues to go deep in them. I am gonna be a Wanderlust The memories surely can't go rust. I walked miles and miles and miles like our thoughts never stop a while. My shoes spoke to me how long shall I breathe with your feet in. Let me get some air, see the glare revive the flare 'I am gonna be a Wanderlust' I am surprised, they said I must. The blue skies and the shining hills shoot a dart on the window frills of my jaded body that still sense fresh to travel many more years, To inspire and to narrate many on the way Bring me their stories and I shall find cues not to forget. I am gonna be a Wanderlust I promise and the people trust.  © Till we become.. Rajesh

Ek Cup Chai (एक कप चाय)

एक कप चाय और ज़िन्दगी हो साई फाई हर वक़्त जब हो तुम परेशान स्ट्रेस को करे बाई बाई एक कप चाय वो ठण्ड में ठिठुरते पल और ट्रेन की खिड़की से वो आवाज़ लाजवाब सी वैसी एक प्याली और खोल दे सुबह का मिजाज़ सुबह के भूखे हाथ में लेके ब्रेड करोड़ो आँखें तलाशती है चाय बस एक डूबकी प्याली में गीली होकर ब्रेड हो जाती डाई एक कप चाय और ज़िन्दगी हो हाई फाई जब कुछ वक़्त बैठके हो बिताना किसी से न लेना राय बस बोल देना एक कप चाय..... अगली प्याली तक राजेश..

A Song standing out..

You're the song of my soul written neatly with a quill, the indelible ink making it strong like a clotted blood on a bowl. The lyrics hang around for ever the crowd likes to cheer Even in dreams it never recedes like a dreadful tale of love. The music stays pure on the walls of heart going merrily lub dubb sternly diffuses through every corner like the fragrance of an Orange peel. I know, you're the song of my soul Join the parts to get it whole, The pieces remind me of my life so I know what stands out as your role !! -Rajesh

जाने कहाँ गए वो..

बड़े मुद्दत के बाद कुछ लिखा है तुम्हे इल्म नहीं ये हुनर किनसे सिखा है जान भी गए अगर तुम तो समझ लो आसमान से बड़ा उनका रुतबा है फिर एक दिन लगा जाए उनसे मिलके आये मगर लगा कि घर पे जैसे कोई ताला है मायूस हो पूछा उनके पड़ोसी से तो बोला भैया हमे ना पता है अपनी बग्गी पे बैठ चला ढूढने उन्हें क्या पता वो शहर के किस ओर है बाज़ार या मंदिर, मेले या जंगल जाने कहाँ वो छुप के बैठा है हम मिलें नहीं जाने कितने साल माफ़ करदो बस यही एक ख़ता है आ जाओ दुबारा उन्ही गलियारों में वापस उन पलों को जीने में मज़ा है मेरा झुकाव, मेहनत और मेरी लगन फिर से सुर्खियो में आना मेरी अदा है ** -राजेश

एक भीनी शाम २ Ek Bheeni Shaam 2

जब बारिश ने दी आँखें खोलने की इज़ाज़त तब थी फ़िक्र जूते और लिबास की हिफाज़त उस छतरी के मालिक का मुझे इल्म न था  क्यूंकि छतरी और मेरे दरमियाँ कोई और  नहीं था  शाम की वो बारिश रुकने को राज़ी नहीं  थी, मेज़बान की महफ़िल कहीं बिखरी पड़ी थी अब आलम यूँ हुआ कि न ही महफ़िल सजा और न ही मिले जाम पे थिरकता मजमा मंज़र  कुछ ऐसा था, कहीं जूते कीचड़ में दम तोड़े तो कहीं आधा भरा जाम ले हिचकोले सारी उम्मीद छोड़ मैं चला अपनी गाड़ी की ओर हर पल दहला रहा था बादलों का शोर  शायद वो शाम अगर अम्मी की बात मानी होती  न यह हश्र होता और न ही किस्मत रोती  आज भी उस भीनी शाम के झलके आंसू याद है मगर मेरे मन की मलिका के लिए मौला से फरियाद है, किसी शाम ऐसे ही उसे बेवक्त  भेज देना सिर्फ ये इंतेज़ा है फिर से बारिश न करवा देना (c) राजेश 

एक भीनी शाम ! Ek Bheeni Shaam... Part 1

एक भीनी सी शाम के महफ़िल का मंज़र था मैं, मेरा वक़्त और मेरा लिबास साथ था सब की पैनी नज़र मुझ पे थी पर मेज़बान की तीर ऐ नज़र मेरे नवाबी जूतों पर ! इत्र की खुशबू से महफ़िल मदहोश था पर हमें भी अपनी उम्र का लिहाज़ था, सारे ढलते हमउम्रों की नवाज़िश के बीच एक मैं ही जवान मयस्सर था ! ढूँढती नज़र किसी को तलाश रही थी पर अभी तक मुझे मेरी बेपाक किस्मत कोस रही थी कोई तो हुस्न - ऐ - कूर होगी इस महफ़िल में जिसे मेरी ज़रूरत होगी अपनी मंजिल में मेरे ताबीर-ऐ- गुलशन में सिर्फ उसका ज़िक्र था पर उसके न होने का फ़िक्र भी था महज़ चन्द लम्हों में जाम के प्यालो का सिलसिला था पर मेरे हाथ में उसके न होने का गिला नहीं था आवाज़ पे थिरकती नज़र बादलों पे पड़ी अचानक से मौसम कुछ नासाज़ हो पड़ा बारिश की बूंदों ने बेइंतेहा बरसना मुनासिब समझा और आगरा के नवाबी जूतों का हाल बेहाल हो पड़ा उस खुले से बाग़ में कोई पासबाँ न था पर मेरे रुखसत का वो वक़्त भी नहीं था न जाने सर पे वो छतरी किसने लहराई मुसलसल तेज़ बारिश में यह आँखें नहीं देख पाई ... to be continued.... जब तक जूते सलामत रहे राजेश